Cryptocurrency क्या है?

Cryptocurrency  क्या है, और कैसे इसका  use करते है, ये कैसे काम करते है, इस पोस्ट मे इसके फायदे क्या क्या होते  है ऐसे सवालो के जवाब के  लिए  इसलिए चलीये जनते है cyptocurrency के बारे में ।


Cryptocurrency virtual currency होती है, जिसे 2009 मे introduce किया गया था , पहली cryptocurrency most popular bitcoin hai .

Shuterstock

cryptocurrency कोई सिक्के या नोट जैसी नही होती है यानी हम cryptocurrency को हम हाथ नहीं ले सकते और ना ही जेब  रख सकते हैं ये हमारी digital Wallet मे सेव रहती हैं इसे online currency कहा जा सकता है कयोंकि ये online exists करती है bitcoin से  होने वाला payment computer द्वारा होता है। वैसे दोस्तों ये तो आप जानते है कि हमारे  Indian rupees और इसी तरह Euro, dollar  जैसी currency पर government पर पूरा control होता है , cryptocurrency पर किसी का control नहीं होता हैं।

  cryptocurrency कितने type के होते है? 

cryptocurrency  के 5000+ से ज्यादा अलग अलग मौजूद हैं जिनमें से कुछ  popular currency  हैं – 

 
 1)Bitcoin 

2)Etherium

3)Ripple

4)Litcoin 

5)Tother

6) Libra


इनमें आप निवेश कर सकते है bitcoin कि तरह सब  को खरीद और  बेच सकते हैं ,
लेकिन फिलहाल अभी Most popular cryptocurrency Bitcoin हैं इसका अंदाजा इस बात से लग जायेगा कि दुनिया कि बहुत सी company Bitcoin payment  accept करने लगे है और आगे इन Company कि संख्या बढेगी ।


Bitcoin का use कैसे कर सकते है? 


Bitcoin  का use – shopping -Trading -food delivery -traveling सब कुछ कर  सकते है Bitcoin धीरे-धीरे popular form बनती जा रही है। 


Indiaमे Slow होने का कारण –

1)   RBI द्वारा  बैन कर देना तब इसको illegal  माना जाने लगा था , लेकिन अब  Supreme Court मार्च 2020 मे बैन को हटा दिया गया है अब। India मे  cryptocurrency legal हो गया है ।

2)  हमारा concept हैं कि निवेश करना सिर्फ  FD,        Mutual funds, Gold, Shares  करना। चाहिए,जो गलत तो नही है  ।

 Cryptocurrency के फायदे 

लेकिन Digital World कि इस नये currency निवेश करने के अलग अलग फायदे हैं जिसमे कि इसमें आप आसान से और फटाफट Transaction कर सकते है इसमें International transaction चुटकियों मे किया जा सकते है आपको ना के बराबर Transaction fee  देनी पडती है इसमे कोई middle Man नही होता यह  Transaction बहुत ही असान और secure होता है ।Bitcoin  फायदे का investment है इससे बड़ी बडी company जुड़ी हुई है  Facebook, amazon,walmart जैसे  company.Bitcoin  कि कीमत अभी 32 लाख है ,
 इतनी जानकारी लेने के बाद आपके मन मे ख्याल आ रहा होगा कि Bitcoin इतना महंगा है तो कैसे हर कोई निवेश कर सकते हैं कि नहीं इसका जवाब है हम 100 रूपया से निवेश कर सकते है आप  Coindcx app  से आप बहुत कम लगात में निवेश कर सकते हैं अभी  Coindcx मे 1 लाख  जितने का  contest चल रहा है  आप यहा से  download  कर सकते हैं ।https://join.coindcx.com/invite/fZD9

बहुत असान हैं  use  करना इसमे coindcx  आपका  Email and mobile no. भरना है और bank details फिर आप निवेश कर सकेेंगे शुरू से अंत तक बनने के लििए धन्यवाद।    

टिप्पणी करे